Search

बोकारो: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए युद्ध स्तर पर चल रहा है डाटा कलेक्शन

Bokaro: कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर बोकरो में हलचल तेज हो गयी. फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना से बचाव के लिए पहले वैक्सीन दिया जाएगा. इसे देखते हुए बोकारो स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट चुका है. जानकारी के अनुसार बोकारो जिले में 6 हजार फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन दिया जाना है. इसको लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर डाटा कलेक्शन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पहले चरण में बोकारो जिले के सभी चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी लैब टेक्नीशियन, आंगनबाड़ी सेविका ,सहायिका सहिया समेत निजी अस्पतालों के चिकित्सक समेत सभी कर्मियों को वैक्सीन दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- मानव">https://lagatar.in/human-development-index-declines-again-big-reason-behind-indias-lag-in-the-world/10538/">मानव

विकास सूचकांक में फिर गिरावट, दुनिया में भारत के पिछड़ने का बड़ा कारण

निजी अस्पतालों का भी डाटाबेस हो रहा है तैयार

कोरोना की वैक्सीन आने के बाद इसे सुरक्षित रखने के लिए बोकारो सदर अस्पताल के पास बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसे लेकर बोकारो जिले में कोल्ड चेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बोकारो जिले में 132 निजी अस्पतालों का भी डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जिससे सभी को वैक्सीन दिया जा सके. इसे भी पढ़ें-छह">https://lagatar.in/in-six-years-debt-on-fci-increased-to-more-than-3-lakh-crores-set-to-sell/10527/">छह

साल में FCI पर कर्ज बढ़ कर हुआ 3.5 लाख करोड़, बिकना तय!

1 दिन में सेंटर में सौ लोगों को ही मिल सकेगा वैक्सीन

डाटा के लिए बोकारो एनआईसी भवन में जिला डाटामैनेजर कंचन कुमारी की अगुवाई में जिलेभर से डाटा को कलेक्ट कर उसका डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन के मुताबिक पहले चरण में जिले के सभी चिकित्सकों ,स्वास्थ्य कर्मी ,लैब टेक्नीशियन, आंगनवाड़ी की सेविका व सहायिका तथा सहिया दीदियों को वैक्सीन दिया जाना है. इसके लिए सभी से प्रमाण पत्र के साथ उनकी आईडी कार्ड को लेकर डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में जो डाटाबेस तैयार होगा उसे बाद में केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 दिन में एक सेंटर में एक सौ लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें- प्राइवेट">https://lagatar.in/normal-delivery-is-no-longer-common-in-private-hospitals-report/10512/">प्राइवेट

अस्पतालों में नॉर्मल डिलीवरी अब नहीं रही सामान्य – रिपोर्ट
Follow us on WhatsApp